Deoria news, छात्रों ने लगाया विद्यालय प्रशासन पर बायोमेट्रिक के नाम पर धनवाही करने का आरोप
Deoria today news
छात्रों ने लगाया विद्यालय प्रशासन पर , बायोमेट्रिक के नाम पर धन उगाही करने का आरोप।
देवरिया।
हर्षचंद्र इंटर कॉलेज बरहज के छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय प्रशासन एक दुकान के माध्यम से छात्रों से पासवर्ड फॉरवर्ड करने के नाम पर धन उगाही किया जा रहा है जो छात्र उनके कथना अनुसार रुपया नहीं दे रहे हैं उन्हें छात्रवृत्ति से वंचित कर दिया जा रहा है छात्रों ने 1076 पर शिकायत कर विद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग की है।
छात्रों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर यह बताया है कि हम छात्रों को सरकार के तरफ से शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक पल की गई जिससे गरीब छात्र भी पढ़ सके लेकिन विद्यालय के मनमानी के चलते जो बच्चे उनके बताए गए दुकान पर रुपए नहीं दिए हैं उन्हें फॉर्म भरने पर ही प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने बताया कि जुलाई से ही छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है मेरे ऑपरेटर द्वारा बार-बार छात्रों को सूचना दिया जा रहा था लेकिन अंतिम तिथि तक भी 53 छात्र छात्रवृत्ति फॉर्म नहीं भर पाए अब शासन के तरफ से साइड बंद कर दिया गया है जिससे कुछ छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं।



