Deoria news:जगह-जगह इंडिया मार का हैंडपंप खराब हर घर नल योजना का हाल
Deoria today news
जगह-जगह इंडियामार्का हैंडपंप खराब
हर घर नल जल योजना का हाल।
देवरिया।
गांवों में लगाए गए इंडिया मार्का हैंडपंप खराब हो गए हैं। जिससे कटियारी, गहिला, बरसाथ, अमांव, डुमरिया कोल, पैना, गडौना, अंडीला, देऊबारी व सतराँव आदि गाँवों के लोग दूषित जल पीने को मजबूर हैं। सरकार के तरफ से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गांव में लगाई जा रही हर घर नल जल योजना धराशाई दिखाई दे रही है।
विकासखंड भागलपुर के ग्राम सभा देऊवारी में बरसों पहले लगाए गए इंडिया मार्का हैंड पंप या तो सूख गए हैं या बालू उगल रहे हैं। लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए 3 किलोमीटर दूर से आरओ का पानी खरीद कर लाना पड़ता है। दूषित पानी पीने के कारण बच्चे बुजुर्ग नाना प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। लोगों का कहना है कि हैंडपंप ठीक करने के लिए विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अधिकारी समस्या के समाधान करने में रुचि नहीं रखते। संतोष उपाध्याय ने कहा कि हर घर नल जल मिशन योजना के तहत सरकार घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने के दवा कर रही है। लेकिन बरसों बीत जाने के बाद भी गांव के लोगों को पानी नसीब नहीं हुआ। जिन लोगों के पास व्यवस्था है, वह 3 किलोमीटर दूर से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाते हैं। गरीब परिवार के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। हर घर नल जल योजना के तहत गांव में पाइपलाइन बिछा दिया गया है। लोग पाइप लाइन के तरफ टक टकी लगाए बैठे रहते हैं कि कब शुद्ध जल सरकार के तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा।
दीपक विश्वकर्मा ने कहा कि दूषित पानी की वजह से मेरे घर में दो लोग बीमार पड़े हुए हैं। पैसा ना होने से हम लोग सही से इलाज नहीं करा पाते हैं। जिससे नाना प्रकार की बीमारियां पनप रही हैं। हमारे घर तक पाइप लाइन बिछा दिया गया, लेकिन बरसों बीत जाने के बाद भी पानी नसीब नहीं हुआ इंडिया मार्का हैंडपंप मरम्मत न होने से या तो बालू उबलते या तो सूख गए हैं।
जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि सरकार स्वस्था और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दी है शुद्धपेयजल गांव में उपलब्ध कराने के लिए सड़क खोन दी गई लेकिन किसी को पानी नसीब नहीं हुआ।
अमित कुमार ने कहा कि सरकार की योजना अब केवल दस्तावेज में सिमट कर रह गयी है। कुछ लोगों के घरों तक नल तो पहुंचा दिया गया, लेकिन जल के लिए वे लोग भगवान भागीरथी का राह देख रहे हैं।



