Deoria news: भूगोल के विद्यार्थियों को मिली बड़ी राहत शैक्षिक पैटर्न के स्थान पर परियोजना प्रतिवेदन से भी होगा मूल्यांकन

Deoria today news

भूगोल के विद्यार्थियों को बड़ी राहत: शैक्षणिक पर्यटन के स्थान पर परियोजना प्रतिवेदन से भी होगा मूल्यांकन।
देवरिया।
बरहज। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की पाठ्यक्रम समिति की बैठक में विद्यार्थियों के मूल्यांकन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि मूल्यांकन के लिए विद्यार्थियों को शैक्षणिक पर्यटन की आख्या अथवा एक परियोजना प्रतिवेदन तैयार करना होगा।
भूगोल विभाग द्वारा की गई इस सिफारिश को माननीय कुलपति जी ने संकाय परिषद एवं विद्या परिषद की स्वीकृति की प्रत्याशा में अनुमति प्रदान कर दी है। इसके तहत ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश शैक्षणिक पर्यटन में शामिल नहीं हो सके हैं अथवा भविष्य में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, उन्हें शैक्षणिक पर्यटन के स्थान पर एक परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने का विकल्प दिया गया है। यह प्रतिवेदन 70 पेज का होना चाहिए।
बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शम्भुनाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस निर्णय का उद्देश्य विद्यार्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया में लचीलापन प्रदान करना तथा उनकी शैक्षणिक प्रगति को सुचारु बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि परियोजना प्रतिवेदन के माध्यम से भी विद्यार्थी अपने विषयगत ज्ञान, शोध क्षमता एवं व्यावहारिक समझ का प्रदर्शन कर सकेंगे। इस निर्णय से उन विद्यार्थियों को विशेष राहत मिली है जो विभिन्न कारणों से शैक्षणिक पर्यटन में भाग नहीं ले पा रहे थे। विश्वविद्यालय के इस कदम को छात्रहित में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button