Deoria news, न्याय चला निधन के द्वारा

Deoria today news

न्याय चला निर्धन के द्वार
देवरिया।
के तहत रुद्रपुर तहसील के 05 ग्रामीण क्षेत्रों में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन कर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
आज दिनांक 15.12.2025 को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वावधान एवं माननीय जनपद न्यायाधीश, देवरिया श्री धनेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देवरिया द्वारा तहसील रूद्रपुर के अन्तर्गत 05 ग्राम पंचयात क्रमशः नकईल, एकौना, पचरूखा, सिलहटा एवं डाला में विधिक सहायता केन्द्र (लीगल एड क्लीनिक) का उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी द्वारा किया गया। क्लीनिक के उद्घाटन के पश्चात आम जनमानस को विधिक अधिकार प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा दौरान उपस्थित लोगों को सरकारी तथा कानूनी जानकारी प्रदान की गई। जरूरत मंदों को न्याय तक पहुँचने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा हुई एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वृद्धजनों के अधिकारों, महिलाओं, विधवाओं, वृद्धजनों और बच्चों से संबंधित कानूनों तथा उन पर होने वाले शोषण के प्रति भी जागरूक किया। विधिक सहायता के लिए नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और न्यायालय तक पहुँच के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार रुद्रपुर, पंचायत सचिव आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा ग्रामीण उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button