Mau news:मऊजंक्शन पर वाणिज्यिक टीम द्वारा बीमार बच्चे को उपलब्ध कराया गया गर्मपानी
Mau today news
मऊ। घोसी। मऊ जंक्शन पर रेलवे वाणिज्यिक टीम द्वारा ट्रेन नंबर 19165में बीमार बच्चे को गर्म पानी उपलब्ध कराया गया।
वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देश में यात्री सेवाओं लगी मऊ जंक्शन पर की वाणिज्यिक टीम को अहमदाबाद से मुज़फ्फरपुर ट्रेन नंबर 19165 के कोच एस 7 के वर्थ 21पर यात्रा कर रहे यात्री चन्द्र किशोर द्वारा रेल मदद ऐप से अपने नवजात पुत्र जिसकी हार्ट का आपरेशन हुआ है,, के लिए गर्म पानी की मांग किया गया। जिस पर मऊ जंक्शन पर पर कार्यरत सीटीआई आरपी यादव ने थर्मश में गर्म पानी लेकर प्लेटफार्म पर पहुंच कर यात्री को गर्म पानी उपलब्ध कराया गया। इस कार्यवाही की सभी यात्रियों ने सराहनीय कदम बताया। लोगो का रेल सेवा के प्रति भरोसा बढ़ा है।



