Deoria news, भीषण ठंड को देखते हुए बदल गया स्कूलों का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगी कक्षाएं
Deoria today news
भीषण ठंड को देखते हुए बदला गया स्कूलों का समय, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होंगी कक्षाएं
देवरिया।
जनपद में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया है। जिलाधिकारी देवरिया के अनुमोदन के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।जारी आदेश के अनुसार जनपद के परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त विद्यालयों सहित सभी बोर्डों से संचालित विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई अब सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित की जाएगी। यह व्यवस्था अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश का सख्ती से पालन कराएं।इस निर्णय से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।



