Deoria news*श्री भागवत कथा श्रवण से मिलती है मोक्ष राहुल

Deoria today news

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से मिलती है मोक्ष – राहुल
देवरिया।
बरहज: सदर विकास खण्ड के बारीपुर में चल रही सप्तदिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन शुक्रवार की रात कथा व्यास आर्चाय पंडित राहुल त्रिपाठी ने श्रीमद्भागवत कथा का महात्म बताया उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सभी कथाओ में श्रेष्ठ मानी गई है जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है वो तिर्थस्थल कहलाता है इसको सुनने और आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभू प्रेमियो को ही मिलता है ऐसे में कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी कथा श्रवण कर लेता है तो वह जन्म जन्मान्तर के पापो से मुक्ति पा लेता है इस लिए यह सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करे कथा सुनने से मनुष्य के जीवन में मोक्ष की प्राप्ति होती है भागवत कथा श्रवण से पापी से पापी जीव का उद्धार हो जाता है और समाज में व्याप्त कुरीतियों से मुक्ति मिल जाती है। कथा को आगे बढ़ाते हुए घुंधकारी और गौकर्ण प्रसंग में कहा कि घुंधकारी जैसे महान पापी को श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति हुई और सदगति को प्राप्त हुए उन्होंने आगे कहा कि जब राजा परीक्षित को श्रृंगी ऋषि का श्राप लगा कि आज के सातवें दिन तक्षक नाग के डंसने से मृत्यु हो जायेगी तो यह जानकर राजा परिक्षित भयभीत हुए तब श्री शुकदेव जी ने राजा परीक्षित को श्रीमद्भागवत कथा सुनाकर मुक्ति दिलाई। इसके पूर्व श्रद्धालुओं ने भव्य शोभा यात्रा निकाल कर बारीपुर मंदिर से कलश में जल भरा शोभा यात्रा में जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया इस अवसर पर मुख्य यजमान सुमिन्त्रा तिवारी, हरिओम तिवारी ,देवेन्द्र यादव, पारस यादव, जितेन्द्र तिवारी ,करुणाकर तिवारी सुधाकर पाण्डेय मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button