Deoria news, धर्म व आध्यात्मिक ज्ञान से संभव है माता-पिता की सेवा
धर्म व अध्यात्म ज्ञान से सम्भव है माता पिता की सेवा – राहुल
देवरिया।
बरहज : बारीपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को कथा ब्यास पंडित राहुल त्रिपाठी ने भगवान श्रीकृष्ण की पावन लीलाओ का वर्णन किया कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए । उन्होंने भक्त प्रहलाद प्रसंग पर कहा कि भक्त प्रहलाद कयाधु के गर्भ में ही नारायण का नाम सुना था जिसके सुनने मात्र से भक्त प्रहलाद का कष्ट दूर हो गया उन्होंने कहा कि बच्चो को धर्म का ज्ञान बचपन में ही दिया जाना चाहिए जिससे वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता रहे बच्चो को धर्म व अध्यात्म का ज्ञान देकर ही माता पिता की सेवा व समाज में रहने की प्रेरणा दी जाती है अच्छे संस्कारो के कारण ही ध्रुव जी को पाँच वर्ष की आयु में भगवान का दर्शन प्राप्त हुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से सुमिन्त्रा तिवारी हरिओम तिवारी जितेन्द्र तिवारी पारस यादव मौजूद रहे ।



