Deoria news, एकौना पुलिस , नए वृद्ध महिला की बचाई जान

एकौना पुलिस ने वृद्ध महिला की बचाई जान।
देवरिया
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद में आमजन की सुरक्षा, शांति व्यवस्था एवं अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से नियमित रूप से मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 21 दिसंबर 2025 को थाना एकौना पुलिस टीम द्वारा प्रातःकालीन भ्रमण एवं चेकिंग की जा रही थी।
इस दौरान थाना एकौना क्षेत्र अंतर्गत रकहट स्थित राप्ती नदी पुल के पास एक वृद्ध महिला को नदी में कूदने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम ने देखा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए मौके पर मौजूद उप निरीक्षक मोहम्मद इस्माइल तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साहस, सूझबूझ एवं मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया और महिला को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस की इस सजगता से एक बड़ी अनहोनी को समय रहते टाल दिया गया।
सुरक्षित की गई महिला की पहचान श्रीमती सुभावती देवी पत्नी स्वर्गीय सूर्यकुण्ड विश्वकर्मा, उम्र लगभग 65 वर्ष, निवासी ग्राम भेड़ी, थाना एकौना, जनपद देवरिया के रूप में हुई। महिला को पूर्णतः सुरक्षित अवस्था में थाना एकौना लाया गया।
घटना की सूचना तत्काल महिला के परिजनों को दी गई। इसके उपरांत महिला के पुत्र श्री सुभाष विश्वकर्मा को थाना एकौना बुलाया गया। सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण कर महिला को सकुशल उनके पुत्र के सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button