Azamgarh news:डीआईजी सुनील कुमार सिंह की प्रभावी रणनीति से अपराधियों पर कसा शिकंजा

मंडलायुक्त विवेक ने क्रिसमस व नववर्ष को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के दिए विशेष निर्देश

आजमगढ़ 22 दिसम्बर– मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता मे आज मंडलायुक्त सभागार मे मंडलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।  पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मंडलायुक्त महोदय को अवगत कराया कि पिछले महीने जनपद बलिया में आयोजित ऐतिहासिक ददरी मेला एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का भ्रमण कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया गया। उन्होंने मंडलायुक्त महोदय को अवगत कराया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में भी बड़े पैमाने पर केसों का निस्तारण तीनों जनपदों में कराया गया। उन्होंने बताया कि एससी/एसटी, पास्को एक्ट में प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को सजा दिलाई गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विगत महीने समस्त त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया गया है, जिसमें किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

पुलिस उप महानिरीक्षक ने मंडलायुक्त महोदय को अवगत कराया कि विगत दिनों कुछ हत्याएं हुए थे, जिन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को बंद कराया गया तथा कुछ अपराधियों के हाफ एनकाउंटर भी हुए।

 

मंडलायुक्त ने कहा कि विभिन्न केसों मे की गई अपील की प्रभावी मॉनिटरिंग करें, जिससे कि कोई अपराधी छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक सम्मन का तामिला करायें तथा केसों का निस्तारण कराये।

श्री विवेक ने तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि आगामी क्रिसमस एवं नए साल पर धार्मिक स्थलों, पर्यटक स्थलों तथा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए तैयारी अभी से सुनिश्चित करें और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें तथा सतर्क रहें एवं गोलबंदी पर आवश्यक कार्यवाही करें।बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक मऊ इला मारन, पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ चिराग जैन, अपर आयुक्त, जेडी अभियोजन सहित संबंधित मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button