आजमगढ़ में किसानों की समस्याओं पर केंद्रित रहा चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर गूंजा किसान हितों का मुद्दा,भाजपा सरकार पर साधा निशाना

बिंद्रा बाजार से राजेंद्र प्रसाद की खास रिपोर्ट
आजमगढ़,पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती पर लालगंज तहसील के गोमाडीह में किसान महोत्सव एवं स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विरहा गीत,धोबिया नृत्य, कंबल वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानों के लिए कार्य किया जिसे जीवन में कभी भुलाया नहीं जा सकता है । सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि आज सरकार किसानों का हनन कर रही है,किसान महँगाई , खाद, पानी आदि की समस्या से त्रस्त है,आज किसान आत्महत्या कर रहा है, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जमींदारी प्रथा का अंत किया जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई।पूर्व एम एल सी कमला प्रसाद यादव ने कहाकि इतिहास में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का नाम इतिहास के पन्नों में अमर है।भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, चरम सीमा पर है किसान व नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर है,जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहाकि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे, किसानों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये,उन्होंने समाजवादी पार्टी के सरकार की उपलब्धियां को बनाया।
संचालन समाजवादी पार्टी के महासचिव हरि प्रसाद दूबे ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से , समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सचिव शाहिद आजमी, पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद,शैलेंद्र यादव , राजेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य , शारद यादव, राज ,नारायण यादव आदि लोग उपस्थित थे।



