Azamgarh news:सुशासन सप्ताह को जनआंदोलन बनाने में जुटे डीएम रविंद्र कुमार
गांव-गांव सुशासन की अलख जगा रहे डीएम रविंद्र कुमार

आजमगढ़ 23 दिसम्बर– जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 19 से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित हो रहे सुशासन सप्ताह-प्रशासन गॉव की ओर के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 19-25 दिसम्बर 2025 तक पूरे प्रदेश में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि सुशासन सप्ताह मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि समस्त अधिकारी ग्रामों में जायें एवं कैम्प लगाकर जनता की समस्त शिकायतों का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जो लोग पात्र हैं, एवं किन्ही कारण योजना से वंचित रहे गये हैं, उनका फार्म भरवाकर योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा है कि ब्लाक/तहसील स्तर के अधिकारी ग्राम में जाकर वहां की स्थिति को स्वयं देखें, कि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता को देखें कि निस्तारण का लेवल क्या है।जिलाधिकारी ने जनपद के जिन अधिकारियों, लेखपाल, सचिव, पंचायत सहायक, एएनएम, आशा, प्रधानों ने समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है, उनको सम्मानित किया गया है। उन्होने कहा कि आगामी 24 जनवरी को उ0प्र0 दिवस के अवसर पर अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब भी सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जाए, उसमें अलग-अलग व्यक्तियों को सम्मानित किया जाए, ताकि अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहन मिले।जिलाधिकारी ने कहा कि जिस ग्राम से आईजीआरएस पर सबसे ज्यादा शिकायतें आयी हैं या सबसे ज्यादा असंतुष्ट फीडबैक आया है, विभागवार शिकायत के अनुसार उस ग्राम में जिला स्तरीय अधिकारी विशेष कैम्प आयोजित करायें एवं जो शिकायतें लंबित हैं या जिनका प्रभावी निस्तारण नही हुआ है, उसका भी निस्तारण करें और उस ग्राम के छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का फार्म भरवाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। तभी सुशासन सप्ताह का क्रियान्वय सही मायने में सफल होगा।जिलाधिकारी ने आज जिन लोगों को सम्मानित किया गया, उनको बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि वे आगे भी पूरी ऊर्जा एवं उत्साह के साथ और अच्छा कार्य करेंगे एवं अपने साथ-साथ 10 और लोगों को प्रोत्साहित करेंगे कि आप लोग भी अच्छा कार्य करो, आपको भी सम्मान मिलेगा।इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जनपद में अच्छा कार्य करने पर राजस्व विभाग के अन्तर्गत उप जिलाधिकारी सगड़ी श्री श्याम प्रतात सिंह, उप जिलाधिकारी फूलपुर श्री अशोक कुमार, लेखपाल सदर मनोज कुमार, लेखपाल निजामाबाद शनि पासवान, लेखपाल फूलपुर विजय कुमार, लेखपाल मेंहनगर शैलेश यादव, लेखपाल सगड़ी हीरालाल यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री राज दरश यादव, जिला पूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह, आईजीआरएस कम्प्यूटर आपरेटर रितिक श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत एएनएम श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती संध्या कन्नौजिया, श्रीमती मनीषा मौर्या, आशा श्रीमती पूनम देवी, श्रीमती सुषमा, श्रीमती भारती, सफाईकर्मी अफजाल अहमद, शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सिसवारा जोखन राम, प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय निजामपुर पवई प्रेमनाथ पाण्डेय, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय दाम महुला अविनाश शाही, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बीबीगंज फूलपुर दीपक यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय सिकहुला मिर्जापुर राम सिंह, पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीनापार प्रधान मो0 असलम खान, सचिव विनीत सिंह, ग्राम पंचायत लहुआकला प्रधान तेजबहादुर, सचिव चन्दन सरोज, ग्राम पंचायत बासूपार बनकट प्रधान श्रीमती सिद्दिका परवीन, सचिव श्रीमती गरिमा मिश्रा, ग्राम पं0 ब्रम्हौली ध्यान प्रधान अखिलेश मौर्या, ग्राम पंचायत बरसावा के प्रधान प्रमोद राय, ग्रा0पं0 वजीरमलपुर के पंचायत सहायक मनोज यादव, ग्रा0पं0 विशुनपुर के पंचायत सहायक जितेन्द्र चौहान एवं ग्रा0पं0 महियापार के पंचायत सहायक कुमारी विशाखा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीसी मनरेगा श्री राम उदरेज यादव द्वारा किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गम्भीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनआर वर्मा, एसीएमओ, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।



