Azamgarh news :बैंक सुरक्षा को लेकर पुलिस–बैंक समन्वय बैठक हुई आयोजित
बैंक सुरक्षा को लेकर पुलिस–बैंक समन्वय बैठक हुई आयोजित

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 23.12.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित सभागार में बैंक सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री शुभम तोदी सहित जनपद के समस्त राष्ट्रीयकृत, निजी एवं ग्रामीण बैंकों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान बैंक परिसरों की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, अलार्म सिस्टम, गार्डों की तैनाती, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी, नकदी लेन-देन के समय अतिरिक्त सतर्कता, बैंक खुलने-बंद होने के समय सुरक्षा उपाय तथा साइबर अपराधों से बचाव जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैंक सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस एवं डायल-112 को दी जाए। साथ ही पुलिस एवं बैंक कर्मचारियों के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक का उद्देश्य जनपद में बैंकिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना एवं अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित करना रहा।



