Azamgarh news:किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर उनके चित्रों पर फूल माला अर्पित कर हुआ गोष्ठी आयोजित की गई
On the birth anniversary of former Prime Minister Chaudhary Charan Singh, the messiah of farmers, a seminar was organised by offering garlands on his pictures.

आजमगढ़।किसानों के मसीहा रहे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर राष्ट्रीय लोकदल जिलाअध्यक्ष महमूद खां के नेतृत्व में शहर के कलेक्ट्रेक्ट स्थित रिक्शा स्टैंड पर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में बतौर अतिथि पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर व अन्य पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने चौधरी साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान प्रभावित होकर अकमल आजमी ने पार्टी की सदस्यता लेते ही जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि चौधरी साहब एक किसान हितैषी थे। उनके शासन काल में किसान को कभी भी खाद या पानी की किल्लत नही हुई, उन्होने किसानों को उनका मालिकाना हक दिलाया। प्रदेश सचिव धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि चौधरी साहब कहते थे कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत और खलिहानों से होकर गुजरता है। इस दौरान प्रदेश कार्य सचिव सदस्य पतिराम यादव, मण्डल अध्यक्ष राममिलन चौहान, कलाम, मोतीन अहमद, मो अमजद, मो नौशाद, लाडिल उर्फ फिरोज, टीएन शास्त्री, मो साबिर, सन्तोष कुमार, मो शाहिद, मो अफजल, चन्द्रमोहन सिह आदि उपस्थित रहे।



