Azamgarh news :गलती से ट्रांसफर हुई धनराशि पुलिस ने कराई वापस
गलती से ट्रांसफर हुई धनराशि पुलिस ने कराई वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना फूलपुर साइबर हेल्पडेस्क की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही से गलती से गलत खाते में ट्रांसफर हुई धनराशि ₹42,000/- आवेदक को सफलतापूर्वक वापस कराई गई है।
दिनांक 05.02.2025 को आवेदक जितेन्द्र गुप्ता पुत्र रामपलट, निवासी माहुल खास, थाना अहरौला, जनपद आज़मगढ़ द्वारा साइबर क्राइम पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अपने एक रिश्तेदार को पैसा भेजते समय गलती से ₹42,000/- किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गया है। संबंधित खाते के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा धनराशि वापस करने से इनकार किया गया। उक्त शिकायत का क्रमांक 2310225003xxx है।
उक्त शिकायत की जांच साइबर हेल्पडेस्क फूलपुर द्वारा तत्परता से की गई। संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए तथा एसबीआई बैंक के नोडल अधिकारी/शाखा प्रबंधक से दूरभाष एवं ई-मेल के माध्यम से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही की गई, जिसके परिणामस्वरूप आवेदक जितेन्द्र गुप्ता के खाते में गलती से ट्रांसफर हुई संपूर्ण धनराशि ₹42,000/- वापस करा दी गई।
आजमगढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी अथवा ऑनलाइन लेनदेन से संबंधित समस्या होने पर तत्काल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, जिससे समय रहते आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।



