Azamgarh news:जिलाधिकारी के से नाराज़ अधिवक्ताओं का दूसरे दिन भी प्रदर्शन

Angry lawyers protest against the District Magistrate for the second day.

आजमगढ़। जिलाधिकारी के से नाराज़ अधिवक्ताओं ने मंगलवार को दूसरे दिन भी कलेक्ट्रेक्ट की सड़को पर उतर किया प्रदर्शन, बृहद आंदोलन की दी चेतावनी। बता दे कि मंगलवार को दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद पाठक व मंत्री एडवोकेट रणधीर सिंह के नेतृत्व में बैठक कर अधिवक्ता दिन भर न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेक्ट चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि जिले में चल रही ऑनलाइन समस्याओं को जल्द निस्तारित कर नम्बर वन का तमका हासिल करने के लिएडीएम ने मौखिक रूप से अपने पेशकार को कालबाधित, तजवीजसानी, अपील, निगरानी लेने से मना कर रखा है। जो पूरी तरह से वादकारियों के मौलिक अधिकारों और संविधान के प्रदत्त अधिकारों का हनन है।यदि जिले का मुखिया ही कानून व्यवस्थाओं का उल्लंघन करेगा तो राजस्व की निचली अदालतों से न्याय की अपेक्षा नहीं की जा सकती। यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो वादकारियों के हित में हम अधिवक्ताओ का आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा। जो आगे चलकर बृहद रूप लेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button