Azamgarh news:अजमतगढ़ खंड शिक्षा सभागार में प्रधानाध्यापक संग खंड शिक्षा अधिकारी ने की बैठक
प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय पर नवीन प्रबंध समिति के गठन पर हुई चर्चा।सक्रिय अभिभावक बनेंगे प्राथमिक विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य।निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश।

आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड शिक्षा सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक के साथ की बैठक, जिसमें निपुण भारत प्रशिक्षण के बाद प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पर निपुण भारत मिशन सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई वहीं प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय पर नवीन प्रबंध समिति के गठन पर जोर दिया गया।जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक खंड शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ पर खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह ने बैठक की जिसमें निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी अध्यापकों का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है जिसके पश्चात भी विद्यालय पर निपुण भारत मिशन का सफल क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है जिसको सफल बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने दिशा निर्देश दिए वही मुख्य रूप से 30 दिसंबर के पूर्व प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय पर नवीन प्रबंध समिति के गठन पर जोर दिया गया वहीं सक्रिय अभिभावकों को प्रबंध समिति का सदस्य बनाने के लिए निर्देशित किया गया जिससे कि प्रबंध समिति को प्राथमिक विद्यालय की कार्य योजना के निर्माण के लिए नियमित रूप से बैठक कर विद्यालय को व्यवस्थित करने में सक्रिय सहभागिता हो सके और प्राथमिक विद्यालय के पठन-पाठन व व्यवस्था को प्रभावशाली बनाने के लिए शिक्षण योजना,प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय पुस्तकालय पर छात्रो की संलिप्तता का दैनिक रजिस्टर तैयार करने शिक्षक डायरी से प्रतिदिन कार्य योजना के निर्माण व टी एल एम का प्रभावी उपयोग व कक्षावार टी एल एम निर्माण के साथ दीक्षा एप पर प्रशिक्षण पर चर्चा।वहीं विद्यालय में रीडिंग कैंपेन चलाने व कंपोजिट ग्रांट पर विद्यालय में कार्य करने के लिए प्रबंध समिति की नियमित बैठक करने के लिए चर्चा की गई।इस दौरान बैठक में हरिकेश मिश्रा, नीलम राय,जितेंद्र राय,आनंद तिवारी,अर्मेश राय,अवधेश,जर्रार हुसैन,धनंजय मिश्रा,प्रमोद कनौजिया,श्याम प्रताप पांडेय सहित सैकड़ों प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।



