आजमगढ़ में दहेज में कार की मांग को लेकर नवविवाहिता की हत्या का आरोप
नवविवाहिता की मौत के मामले में पति-ससुर पर दहेज हत्या का आरोप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

सगड़ी।/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत में सुभाष नगर वार्ड में नव विवाहिता की हुई मौत पिता ने पति सास ससुर और देवर पर दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप दहेज में कार की मांग को लेकर नव विवाहिता को मारने का लगाया आरोप जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल।जानकारी के अनुसार अमृत का सुरेता उर्फ श्वेता पुत्री शिवदत्त राम उम्र 25 वर्ष निवासी कादीपुर मोहम्मदाबाद जनपद मऊ का विवाह 25 नवंबर को धूमधाम के साथ जगदीश पुत्र फूलचंद उम्र 25 वर्ष सुभाष नगर अजमतगढ़ कस्बा के साथ हुआ मंगलवार को सूरेता ने सुबह अपने सास ससुर और परिजनों को चाय बनाकर दिया इसके बाद लगभग 7:30 बजे उसके पति जगदीश और उसके बीच कुछ कहा सुनी हुई अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर लिया कुछ देर बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़कर नव विवाहित को बाहर निकाला जिसकी मौत हो चुकी थी वहीं पिता फूलचंद ने नव विवाहिता के परिजनों को तबीयत खराब होने की सूचना दी इसके बाद मायके पक्ष के दर्जनों की संख्या में पुरुषों महिला पहुंच गए जहां उन्होंने पुलिस को सूचित किया मौके पर अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज अजय सिंह यादव जीयनपुर कोतवाल राजकुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल कुमार वर्मा ने पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया वहीं नवविवाहित के पिता शिवदत्त राम ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि पुत्री ने मोबाइल पर दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने की बात बताई थी दहेज में बाइक और अन्य सामान भी दिया गया था पति जगदीश सास रामवती ससुर फूलचंद व छोटा भाई संजीव ने दहेज के लिए पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया जीयनपुर पुलिस ने आरोपित के ऊपर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वही मौके पर सैकड़ो की संख्या में स्थानीय और मायके पक्ष के लोग मौजूद रहे जिसमें नव विवाहिता की माता सुनील देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।



