Azamgarh News: सकरे पुल के पास अर्टिगा कार की टक्कर से पिकअप पलटी, चालक घायल

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सेठारी गांव के पास कयार नदी पर बने संकरे पुल के नजदीक बुधवार को सुबह 6:30 बजे एक सड़क हादसा हो गया। आजमगढ़ की ओर जा रही एक पिकअप में सामने से तेज रफ्तार में आ रही अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप बीच सड़क पर ही पलट गई, जबकि अर्टिगा कार चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में पिकअप चालक मनीष यादव पुत्र राजेंद्र यादव, निवासी हीरामनपुर, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली घायल हो गए। उन्हें हाथ में चोट आई। बताया गया कि मनीष यादव बनारस से पिकअप पर मछली का चारा लेकर गुलवा नसीरपुर स्थित एक मुर्गा फार्म पर चारा उतारने गए थे और वापस वाराणसी लौट रहे थे। जैसे ही पिकअप संकरे पुल को पार कर रही थी, तभी सामने से आ रही अर्टिगा कार ने पिकअप के अगले पहिए में टक्कर मार दी, जिससे वाहन पलट गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घायल चालक का प्राथमिक उपचार कराया और दूसरी गाड़ी की मदद से पिकअप को सीधा कर सड़क किनारे कराया, जिससें यातायात बहाल हो सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वही संकरा पुल है जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं कइयों ने अपनी जान गवा चुकी है। इसके बावजूद न तो ठेकेदार और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग गंभीरता दिखा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल का निर्माण कार्य करीब 7 साल से अधूरा पड़ा है, लेकिन आज तक इसे फाइनल नहीं किया गया। जब ठेकेदार से बात की जाती है तो सिर्फ “जल्द काम शुरू होने” का आश्वासन दिया जाता है। वहीं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन विशाल पांडे से संपर्क करने पर भी हर बार “देखने” की बात कही जाती है।
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या पीडब्ल्यूडी विभाग किसी बड़ी और जानलेवा घटना का इंतजार कर रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि संकरे पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।



