Azamgarh news:आतंकवाद व बांग्लादेश के खिलाफ फुका गया पुतला
Blown effigy against terrorism and Bangladesh

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़
लालगंज/आजमगढ़:बांग्लादेश में दीप दास की निर्मम हत्या व हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष लालगंज उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह के नेतृत्व में आक्रोश प्रदर्शन एवं जिहादी आतंकवाद के विरोध में एक जुलूस निकाला गया । यह जुलूस सिनेमा हॉल तिराहे से लालगंज बाजार होते हुए तहसील परिसर पहुंचा इसके बाद तहसील में पहुंचकर आतंकवाद व बांग्लादेश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर पुतला फूंका गया ।वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने जिस प्रकार हिंदू विरोधी क्रियाकलाप कर रही है उसका हम लोग विरोध करते हैं और दीप दास को जिस प्रकार पीट पीट कर मार डाला गया वह अक्षम्य में है । इस अवसर पर उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह, अशोक प्रजापति,अजय जायसवाल,काली प्रसाद तिवारी,पंकज मिश्रा,अंशु मिश्रा,सुधीर श्रीवास्तव, श्यामा सोनकर,हरि यादव, प्रवीण मिश्रा,सोमारु यादव, कृष्ण चंद्र माथुर, ओमप्रकाश शुक्ला,सतीश दुबे,अशोक राय,दिलीप मिश्रा, मनोज सिंह सहित तमाम लोगों उपस्थित रहे!



