Mau news:एसडीएम अशोककुमारसिंह ने सियरहीबारजला गांवपहुंच कर चकमार्ग का सीमांकन करा कर हल करायाविवाद

Mau today news

घोसी। मऊ। घोसी एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बुधवार को तहसील क्षेत्र के सियरहीबारजला गांव पहुंच कर राजस्व टीम द्वारा चकमार्ग के सीमांकन करा कर समस्या का कराया समाधान।
सियरहीबारजलागांव के प्रधान द्वारा गांव स्थित चकमार्ग के पुनः सीमांकन को लेकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमे चकमार्ग को लेकर पूर्व में हुए सीमांकन को गलत बताया गया था। इसके बाद भी दो बार सीमांकन किया गया। पुनः अशांतोष जताने पर एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कानूनगो एवं क्षेत्रीय लेखपाल अवधेश चौहान के साथ सौरभ राय, कौशलेंद्र यादव ,रानू बरनवाल आदि लेखपालों की टीम गठन कर चकमार्ग के सीमांकन करने का निर्देश दिया गया था। राजस्व टीम द्वारा चकमार्ग के सीमांकन के दौरान एसडीएम अशोककुमारसिंह ने सियरहीबरजला गांव पहुंच कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिकेश कुमार की उपस्थिति में सीमांकन कार्य का निरीक्षण किया।सियरही बरजला गांव में और और अगल बगल के काश्तकारो पिंटू, गुड्डू , हरिशंकर आदि,की उपस्थिति में सीमांकन पुरानीजगह बने चकमार्ग की जगह ही निकला। पुराने चकमार्ग पर पूरब तरफ पहले से ही खड़ंजा कार्य हुआ था। पश्चिम तरफ नहीं हुआ था। इस सम्बन्ध में एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बताया कि कागजात में दर्ज नंबर 432 के अनुसार टीम द्वारा चकमार्ग का सीमांकन कर ग्राम प्रधान को निर्माण कार्य करने के लिए अवगत करा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button