MauNews:आबकारीनिरीक्षक मो अदनान ने क्षेत्र के कई सरकारी मदिरा की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

  1. घोसी। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी मऊ मुहम्मद असलम के निर्देश पर
    आबकारी निरीक्षक घोसी मो अदनान खान की टीम ने कुसमा, मादी सिपाह व भाटमिला आदि स्थानों पर स्थित देशी एवं कंपोजिट दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। नववर्ष को देखते हुए क्षेत्र में अवैध शराब, के खिलाफ विशेष जांच अभियान भी चलेगा। निरीक्षण के दौरान शराब के दुकान पर स्टॉक एवं क्यूआर कोड,पीओएस मशीन ,सीसीटीवी कैमरा तथा दुकान के व्यवस्था का स्थल निरीक्षण कर लाइसेंसी धारकों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थान पर अवैध शराब नहीं बिकना चाहिए ।यदि कही पर कोई भी दुकान पर अवैध शराब बेचते पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर करवाई की जायेगें और उसके लाइसेंस को निरस्त भी कर दिया जायेगा और किसी
    भी दुकान पर ओवर रेटिंग एवं मिलावट नहीं होने चाहिए।इसके साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।
    इस संबंध में आबकारी निरीक्षक घोसी मो अदनान खान ने बताया कि सभी अनुज्ञापियो को निर्देश दिया गया है कि कहीं अवैध शराब नहीं मिलनी चाहिए अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।दुकानदार पीओएस मशीन से ही स्कैन करके शराब की बिक्री करें।उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग की सिटीजन ऐप से क्रेता शराब पर लगे क्यू आर कोड व स्टीकर को स्कैन कर ब्रांड का नाम,एमआरपी सहित अन्य विवरण प्राप्त कर सकते हैं। यह सिटीजन ऐप प्लेसटोर से डाउनलोड कर सकते है। लोगों से कहा की क्रेता आबकारी विभाग के टोल फ्री नम्बर 14405 या सिटीजन एप्स के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं।जिससे संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकें।इस औचक निरीक्षण से अन्य दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल रहा।इस अवसर पर आबकारी निरीक्षक मो अदनान खान, रामप्रवेश ,रामचंद्र निषाद, ललई यादव आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button