Azamgarh news:SP द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन आजमगढ़ में शुक्रवार परेड की ली गई सलामी

रिपोर्ट:आफताब आलम

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाईन आजमगढ़, परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया । निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा यू0पी0 -112 के वाहनों की गहनता से चेकिंग की गयी तथा पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों से वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण/सुरक्षा उपकरणों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए उनकी चेकिंग की गयी।तत्पश्चात पुलिस लाईन आजमगढ़ में हो रहे निर्माण व मरम्मत कार्यो का निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में पुलिसकर्मियों के आवासीय परिसर, पुलिस क्लब, पुलिसकर्मियों के बैरेक, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सालय, डाॅग स्क्वाड के रहने की व्यवस्था भोजनालय में बने भोजन को ग्रहण कर गुणवत्ता को परखा तथा भोजनालय में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया इत्यादि का निरीक्षण कर साफ-सफाई आदि के संबंध में क्षेत्राधिकारी लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन गौरव कुमार एवं प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button