Mau news:चीनमिल को और गन्नाक्रयकेंद्र मिलने पर किसानों ने उपसभापति के नेतृत्व में नगर विकास मंत्री का किया स्वागत

Mau today news

घोसी। मऊ। किसान सहकारी चीनी मिल घोसी को कई नए गन्ना क्रय केंद्र को दिलाने में अहम योगदान को लेकर किसानों ने उपसभापति रजनीश राय के नेतृत्व में मिल के गेस्ट हाउस पहुंचने पर नगर विकास मंत्री ए०के०शर्मा का किसान व चीनी मिल के पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
मंत्री एके शर्मा के द्वारा पेराई सत्र की शुरुआत के दिन किसान ने देवरा क्षेत्र के तीन गन्ना क्रय केन्द्र कारखिया, खोजौली, एवं लाट घाट को पुनः चालू कराने हेतु गुहार लगायी थी। जिसको सज्ञान में लेकर नगर विकास मंत्री ए०के० शर्मा द्वारा गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण से कह कर देवरा क्षेत्र के तीनों क्रय केन्द्रों को चीनी मिल घोसी से संबद्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।सरकार द्वारा पिछले वर्ष घोसी चीनी मिल के तीन गन्ना क्रय केन्द्र को घोसी चीनी मिल से हटा कर उसे सठियाव चीनी मिल से सम्बद्ध कर दिया था। जिसकी वजह से किसानों को काफी परेशानी आ रही थी। साथ ही चीनी मिल को कम गन्ना मिल रहा था।इसको लेकर किसानों ने नगर विकास मंत्री ए०के० शर्मा से पुनः चालू कराने की गुहार लगाई थी । जिस पर मंत्री ए० के० शर्मा ने गन्ना मंत्री से बात कर पुनः बहाल कराया।
इससे उत्साहित किसानों व कर्मचारियों ने नगर विकास मंत्री का भव्य स्वागत किया।
सहकारी चीनी मिल के उपसभापति रजनीश राय एवं पूर्व उपसभापति रामाश्रय राय ने बताया कि घोसी चीनी मिल से सम्बद्ध तीन चीनी मिलों को बंद कर सठियाव चीनी मिल से सम्बद्ध कर दिया था। जिसकी वजह से घोसी चीनी मिल बन्द होने के कगार पर आ गयी थी क्योंकि इस तीनो क्षेत्रो से सबसे अधिक गन्ना घोसी चीनी मिल को उपलब्ध होता है। इन क्रय केंद्रों के बन्द होने से किसानों के साथ साथ कर्मचारी काफी मायूस हो गए थे। किसनो व कर्मचारियों की मांग पर नगर विकास मंत्री ए०के० शर्मा द्वारा उक्त तीनो गन्ना क्रय केन्द्रों को पुनः घोसी चीनी मिल से सम्बद्ध कराया है।
इस स्वागत कार्यक्रम उ०प्र० किसान सहकारी चीनी मिल संघ के डायरेक्टर रामाश्रय राय, चीनी मिल घोसी के जीएम महेंद्र कुमार, सीसीओ डॉ वीपी सिंह, चेयरमैन गन्नासमिति रणजीत सिंह, डायरेक्टर विजय गुप्ता, डायरेक्टर विजय शंकर सिंह, डायरेक्टर अखिलेश सिंह, डायरेक्टर शिव चन्द्र यादव, डायरेक्टर विपिन राय,सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button