बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव में पास्को एक्ट के फरार अभियुक्तों के घर पुलिस की मुनादी,बीएनएस धारा 87 के तहत नोटिस चस्पा

At the house of the fugitive accused of the Pasco Act in Jivali village of Bardah police station area, the police issued a notice under section 87 of the BNS.

ठेकमा/आजमगढ़:बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव में पास्को एक्ट से जुड़े एक मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा बीएनएस की धारा 87 के अंतर्गत मुनादी कराते हुए अभियुक्तों के घर नोटिस चस्पा किया गया।पुलिस के अनुसार, राजेंद्र मौर्या पुत्र रामधनी मौर्या, पूनम मौर्या पत्नी राजेंद्र मौर्या तथा नीरज मौर्या पुत्र महेंद्र मौर्या पास्को एक्ट से संबंधित मुकदमे में लंबे समय से फरार चल रहे हैं। न्यायालय के आदेश पर उपनिरीक्षक संजय यादव, उपनिरीक्षक रविंद्र भारती, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार एवं कांस्टेबल चंद्रजीत यादव द्वारा जिवली गांव में मुनादी कराई गई और अभियुक्तों को शीघ्र न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।उपनिरीक्षक संजय यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा काफी समय से अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी, लेकिन हाजिर न होने पर न्यायालय ने बीएनएस की धारा 87 के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है। निर्धारित समय के भीतर न्यायालय में उपस्थित न होने की स्थिति में अभियुक्तों के खिलाफ आगे और भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button