Azamgarh news :नववर्ष के अवसर पर किसी भी आपात स्थिति में करें “डायल 112″
नववर्ष के अवसर पर किसी भी आपात स्थिति में करें “डायल 112"


आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को त्वरित आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु जनपद आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली (यू0पी0–112) के अंतर्गत वर्तमान में 57 अदद चार पहिया एवं 16 अदद दो पहिया पीआरवी का संचालन किया जा रहा है।
नववर्ष 31.12.2025 की रात्रि से 01.01.2026 तक शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से मनाये जाने के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ द्वारा सुदृढ़ यातायात एवं आपातकालीन व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में सभी पीआरवी वाहनों को प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए होटल, क्लब, मनोरंजन गृह एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता, कड़ाई एवं सजगता के साथ ड्यूटी एवं पैट्रोलिंग करने हेतु ब्रीफ किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके तथा जनपद में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ एवं सामान्य बनी रहे।
जनसामान्य को सलाह दी जाती है कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल 112 डायल कर यू0पी0–112 की सेवाएं प्राप्त करें। साथ ही यदि कोई व्यक्ति नशे की अवस्था में वाहन चलाने की स्थिति में न हो, तो वह 112 पर कॉल कर पीआरवी वाहन बुलाकर सुरक्षित अपने घर पहुंच सकता है।



