गाजीपुर:विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम करंडा के सिसौडा़ ग्राम पंचायत में संपन्न
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरूवार को करंडा विकास खंड अंतर्गत सिसौडा़ ग्राम पंचायत में पहुंची।इस यात्रा में ग्रामीणों की प्रमुख समस्याओं को विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर निवारण किया गया। इस दौरान सभी विभागों के लोग मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण किया। आयुष्मान कार्ड के बारे में भी लाभार्थियों को बताया गया। ग्राम पंचायत सिसौडा़ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत् प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा ग्रामवासियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी भी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत राष्ट्र को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने हेतु दिए गए मंत्र का संकल्प लिया गया।इस मौके पर मोदी की गारंटी की फिल्म दिखाया गया, कार्यक्रम के डे-अफसर सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशीष दूबे रहे तथा कार्यक्रम का संचालन क़ृषि विभाग से राजेश पाण्डेय ने किया।उक्त अवसर पर ब्लाक के कर्मचारियों ने ग्रामीणों समेत कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान रुद्रप्रताप यादव,सचिव अरुण कुमार सिंह, बीएमएम चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी,पशु चिकित्सक डॉ जनार्दन यादव एडीओ समाज कल्याण अमित कुमार, समेत तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।