Mau News:बिजली बिल राहत योजना में विद्युत वितरण खण्ड घोसी का उत्कृष्ट प्रदर्शन*

Mau today news

घोसी।मऊ। प्रदेश सरकार एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा आम उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित बिजली बिल राहत योजना–2025 के अंतर्गत विद्युत वितरण खण्ड घोसी ने उल्लेखनीय एवं सराहनीय प्रदर्शन किया है। विभागीय अधिकारियों, अभियंताओं एवं कर्मचारियों के समन्वित प्रयासों से बड़ी संख्या में पात्र उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ा गया है।
उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने बताया कि प्राप्त विभागीय आंकड़ों के अनुसार विद्युत वितरण खण्ड घोसी में योजना के अंतर्गत कुल 69 हजार 139 पात्र उपभोक्ता चिन्हित किए गए हैं। इनमें से अब तक 20 हजार 158 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल राहत योजना का लाभ उठाया है। इस प्रकार योजना की कुल उपलब्धि 29.16 प्रतिशत दर्ज की गई है जिसे विभागीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन माना जा रहा है।
विभाग द्वारा किए गए विश्लेषण में यह भी सामने आया है कि क्षेत्र में नेवर पेड उपभोक्ताओं की संख्या 28 हजार 876 है जिसमें 4161 लोगो ने पंजीकरण कर लाभ लिया ।जिसका 14.41 प्रतिशत रहा । इसके अलावा लांग अनपेड उपभोक्ताओं की संख्या 40 हजार 263 है ,जिसमें 15 हज़ार 997 लोगो ने पंजीकरण कर लिया जिसका 39.73 प्रतिशत रहा। बाकी उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विद्युत विभाग द्वारा 894 बिजली चोरी के प्रकरण में 138 लोगों ने अपना जुर्माना जमा कर छुटका लाभ पाया उनका प्रतिशत 15.4 रहा।
अधिशासीअभियंता श्रीप्रकाश ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए बिजली बिल राहत योजना के प्रथम चरण की अवधि 3 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता अभी तक योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। समय रहते योजना में पंजीकरण कर बकाया बिजली बिल से राहत प्राप्त की जा सकती है। बिजली बिल राहत योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को आर्थिक संबल प्रदान करना है ताकि वे बकाया बिलों का भुगतान कर नियमित श्रेणी में आ सकें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान कैंपों का आयोजन और डोर-टू-डोर संपर्क के माध्यम से उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ा जा रहा है।
अधिशासी अभियंता नेलोगों से अपील की कि अधिक से अधिक पात्र उपभोक्ता आगे आएं और योजना का लाभ उठाएं ताकि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सुचारु बनाया जा सके।
इस उपलब्धि में उपखण्ड अधिकारी घोसी, अमिला, दोहरीघाट एवं मधुबन, साथ ही विद्युत वितरण खण्ड घोसी के अंतर्गत कार्यरत समस्त अवर अभियंताओं एवं विद्युत कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। फील्ड स्तर पर की गई मेहनत, जागरूकता अभियानों और शिविरों के आयोजन से योजना को गति मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button