आपत्तिजनक हालत देखना पड़ा भारी:मासूम की हत्या,
बच्चे की हत्या के बाद मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मच्छरहट्टा इलाके में रहने वाले 10 वर्षीय बच्चे सूरज शर्मा की हत्या उसके ही मां के कथित बॉयफ्रेंड ने कर दी। पुलिस ने आरोपी फैजान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सूरज की मां सोना शर्मा के पति की दो साल पहले मौत हो चुकी थी। इसके बाद सोना शर्मा का दूसरे समुदाय के युवक फैजान से प्रेम संबंध हो गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि सूरज ने अपनी मां को फैजान के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद आरोपी ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी।
सोमवार से लापता सूरज की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मां ने मंगलवार शाम रामनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर गोला घाट निवासी फैजान को शक के दायरे में लिया। इसी दौरान पुलिस को बावनबीघा इलाके की झाड़ियों से बच्चे का शव बरामद हुआ।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि जब पुलिस ने फैजान को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
इस मामले में फैजान के दोस्त राशिद से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, पुलिस को सूरज की मां सोना शर्मा की भूमिका पर भी शक है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। सोना शर्मा अपने 10 वर्षीय बेटे सूरज और 5 साल की बेटी के साथ मच्छरहट्टा में रहती थी। बेटे की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।



