MauNews:मोहम्दाबाद में ग्रापए की बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर हुई चर्चा, जिलाध्यक्ष ने वितरित किया परिचयपत्र

मऊ।मुहम्मदाबाद गोहना।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थानीय तहसील इकाई के कार्यालय पर रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं, मान्यता, खबरों की लेखन शैली, खबर कवरेज के दौरान आने वाली दिक्कतों सहित संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही एसोसिएशन के पहचान पत्रों का वितरण भी किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय रहे।
जिलाध्यक्ष हरिद्वारराय ने कहा कि पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी भी पत्रकार भाई को कहीं भी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो संगठन उसके समाधान के लिए पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार निर्भीक होकर सत्य और जनहित से जुड़ी समस्यात्मक खबरों का प्रकाशन करें। यदि अधिकारी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं, तो उनकी बातों को स्पष्ट रूप से खबर में लिखा जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय का एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं पत्रकारों द्वारा फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इसके उपरांत उन्होंने बारी-बारी से सभी पत्रकारों को संगठन का पहचान पत्र वितरित किया। बैठक में प्रमुख रूप से नरेंद्र राय एडवोकेट, विनोद कुमार सिंह अधिवक्ता, तहसील अध्यक्ष सरफराज अहमद, महामंत्री अनंत प्रताप आजाद, राजेश जायसवाल, संतोष जायसवाल, रमेश यादव, खुर्शीद कमाल अंसारी, प्रमोद विश्वकर्मा, राजीव शर्मा, दूधनाथ चक्रवर्ती, हारुन खान सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button