MauNews:एसडीएम अशोककुमारसिंह ने फार्मर रजिस्ट्री कैंप का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
घोसी। मऊ। घोसी तहसील अंतर्गत बडरांव ब्लॉक में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में घोसी एसडीएम अशोक कुमार सिंह मौजूद रहे और उन्होंने कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम ने कैम्प गांव बनियापार सैयद ताहिर पहुंच कर कहा कि किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए, ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। उन्होंने अधिकारियों कोनिर्देश दिया कि जिनके फॉर्म रजिस्ट्री पूर्ण नहीं है उसको जल्द पूरा कर फीड करें।



