MauNews:विशालहिन्दू सम्मेलन एवं कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ । कहा एकता में ही कल्याण

घोसी। मऊ। घोसी नगर के बड़ागांव पकड़ी मोड़ स्थित सभाजीत सिंह के अहाते में बुधवार को राजेश जायसवाल की अध्यक्षता में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रारम्भ में नारोखरपोखरा से विशाल कलश यात्रा निकल कर कार्यक्रम स्थल पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां सिर पर कलश लेकर पहुंची।सम्मेलन का उद्देश्य हिन्दू समाज को जागृत करते हुए सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना एवं संगठन की मजबूती पर बल देना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। कलश यात्रा के दौरान जगह जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह विनय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी समाज की मजबूती का आधार संगठन और संस्कार होते हैं। इस लिए सभी सनातनियों को एक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को अपनी सांस्कृतिक परंपराओं, मूल्यों और नैतिकता को संरक्षित करते हुए संगठित होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि गायत्री परिवार के पतिराम ने कहा कि नैतिकता, सद्भाव और संस्कारों के बिना समाज और राष्ट्र की उन्नति संभव नहीं है। उन्होंने युवाओं से सामाजिक, धार्मिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही समाज को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने हिन्दू समाज में आपसी भाईचारा, समरसता और सहयोग की भावना को मजबूत करने पर जोर दिया। सम्मेलन में समाज को एक सूत्र में बांधने तथा सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया।
मानस मन्दाकिनी रागनी मिश्रा ने कहा कि जब धर्म रहेगा तभी जाति रहेगी।
पकड़ी मोड़ पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर आदर्श नगर पंचायत घोसी के चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, रागनी मिश्रा,,राजेश विश्वकर्मा, भुवेश कृष्ण श्रीवास्तव, मनोज कुमार, प्रांशुसिंह तेजस, अनिरुद्ध आर्य, गोपीचंद, अनिरुद्ध सिंह, गुलाब आर्य, प्रमोद राय, राजकुमार, प्रमोद,मुन्नू वर्मा,कृपाशंकर सिंह, डा नागेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शांति, सद्भाव और राष्ट्र कल्याण की कामना के साथ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button