Gazipur News: आईजीआरएस निस्तारण में गाज़ीपुर पुलिस का उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रदेश में प्रथम स्थान
Gazipur news
Gazipur News: आईजीआरएस निस्तारण में गाज़ीपुर पुलिस का उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रदेश में प्रथम स्थान
गाज़ीपुर, दिनांक 09 जनवरी 2026।
पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर द्वारा आईजीआरएस (जनसुनवाई पोर्टल) पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण कार्यों की स्वयं नियमित मॉनिटरिंग एवं लगातार दिए जा रहे निर्देशों का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। इसके फलस्वरूप माह दिसंबर 2025 में जनपद गाज़ीपुर ने उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का जनपद गाज़ीपुर पुलिस द्वारा समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक निस्तारण किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किए गए मूल्यांकन में प्रदेश के सभी 75 जनपदों में गाज़ीपुर पुलिस की कार्यवाही 100 प्रतिशत पाई गई, जिसके आधार पर जनपद को प्रथम रैंक प्रदान की गई।
इसी क्रम में जनपद के कुल 27 थानों में से 25 थानों ने भी सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का मान बढ़ाया है।
पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा प्राप्त शिकायतों को संबंधित थानों को ऑनलाइन प्रेषित किया जाता है। थाना प्रभारी निर्धारित समय-सीमा के भीतर जांच आख्या ऑनलाइन प्रस्तुत करते हैं।
इसके अतिरिक्त, आवेदकों से फीडबैक लेकर यह सुनिश्चित किया जाता है कि वे पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट हैं या नहीं, जिससे जांच एवं कार्यवाही की गुणवत्ता और बेहतर हो सके।
प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थाने
थाना कोतवाली सदर गाज़ीपुर, सैदपुर, कासिमाबाद, सादात, भुड़कुड़ा, शादियाबाद, करीमुद्दीनपुर, जंगीपुर, खानपुर, बहरियाबाद, भांवरकोल, मरदह, दिलदारनगर, महिला थाना गाज़ीपुर, बिरनो, मोहम्मदाबाद, दुल्लहपुर, नोनहरा, जमानिया, सुहवल एवं रामपुर माझा।



