Gazipur News : प्रेमी संग फरार बेटी को मृत बताकर ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, झूठ उजागर होने पर मां गिरफ्तार
Gazipur today news
Gazipur News : प्रेमी संग फरार बेटी को मृत बताकर ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, झूठ उजागर होने पर मां गिरफ्तार
सादात गाजीपुर।
सादात। थानाक्षेत्र के बरहपार भोजूराय गांव निवासी एक महिला द्वारा अपनी विवाहिता बेटी को मृत बताकर उसके ससुरालियों पर हत्या का झूठा आरोप लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच में आरोप निराधार पाए जाने पर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया गया कि बीते 3 अक्टूबर को राजवंती देवी पत्नी स्व. रामजी दास ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी बेटी रूचि की दहेज के लिए हत्या कर दी गई है और शव को गायब कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
मामले की बारीकी से जांच करते हुए सीओ रामकृष्ण तिवारी को तथ्यों में विरोधाभास मिला। जांच के दौरान पता चला कि कथित रूप से मृत बताई गई रूचि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जीवित है और अपने कॉलेज के एक दोस्त से विवाह कर वहीं रह रही है। पुलिस ने विवाहिता को बरामद कर लिया, जिससे उसके ससुरालियों को झूठे आरोप में जेल जाने से राहत मिली।
इसके बाद विवेचना आगे बढ़ाते हुए सीओ रामकृष्ण तिवारी ने झूठा हत्या का आरोप लगाने वाली मां राजवंती देवी का नाम मुकदमे में शामिल किया। शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीओ रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि महिला द्वारा दर्ज कराए गए उसी मुकदमे में साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा गया है।



