बुरहानपुर:सेवादल यंग ब्रिगेड कांग्रेस प्रदेश सचिव ने अखिल विश्व गायत्री परिवार के गुरुकुल में सादगी से मनाया अपना जन्मदिवस
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
बुरहानपुर जिले के शेखापुर में रहने वाले सेवादल यंग ब्रिगेड कांग्रेस प्रदेश सचिव सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कल अपना 36 वा जन्म दिवस बड़ी सादगी के साथ मनाया ।
एक और जहा आधुनिकता के दौड़ में लोग अपना जन्म दिवस बड़े बड़े होटल में पार्टी के साथ धूमधाम से मनाते है वही कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव ने सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने अपना जन्म दिवस बुरहानपुर जिले के पास खड़कोड़ ग्राम स्थित अखिल विश्व गायत्री परिवार के गुरकुल में अपनी पत्नी पूजा श्रीवास्तव के साथ गुरकुल परिसर में जाकर संस्कार एवं शिक्षण गृहण कर रहें सैकड़ों बालको के साथ पूरी विधि विधान से मिष्ठान का वितरण कर सामूहिक भोजन कराकर बड़ी सादगी से अपना जन्म दिवस मनाया । श्रीवास्तव की उत्तम एवं दीर्घ जीवन की मंगल कामना के साथ सामूहिक प्रार्थना की गई सायंकाल उत्साहपूर्वक दीप प्रज्वलन कर प्रार्थना की गई । अखिल विश्व गायत्री परिवार गुरुकुल खडकोद के प्राचार्य ने मंगल तिलक कर बधाई दी साथ ही गायत्री स्वजन ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की ।