Gazipur News : राष्ट्रीय युवा दिवस पर पीजी कॉलेज मलिकपुरा में व्याख्यान, आत्मबल व सांस्कृतिक चेतना पर दिया गया जोर
Gazipur today news
Gazipur News : राष्ट्रीय युवा दिवस पर पीजी कॉलेज मलिकपुरा में व्याख्यान, आत्मबल व सांस्कृतिक चेतना पर दिया गया जोर
जखनिया–गाजीपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र कल्चरल क्लब के तत्वावधान में पीजी कॉलेज, मलिकपुरा, गाज़ीपुर के परिसर में एकल व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में आत्मबल, सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रीय दायित्व की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा (बिहार) के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरकेश सिंह ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि किसी भी समाज या राष्ट्र की वास्तविक शक्ति संख्या-बल में नहीं, बल्कि आत्मबल और चिति-बल में निहित होती है। उन्होंने कहा कि जब तक व्यक्ति के भीतर आत्मविश्वास, नैतिक दृढ़ता और सांस्कृतिक चेतना जागृत नहीं होती, तब तक बाह्य शक्ति का कोई विशेष महत्व नहीं रह जाता।
प्रोफेसर सिंह ने कहा कि गाज़ीपुर की पावन धरती का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि स्वामी विवेकानंद का गाज़ीपुर आगमन हुआ था और वे पवनहारी बाबा के यहां ठहरे थे। यह तथ्य जनपद की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत को और अधिक गौरव प्रदान करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने इतिहास से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिवाकर सिंह ने कहा कि युवाओं में आत्मबल, संस्कार और राष्ट्रबोध का विकास ही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को युवाओं के चरित्र निर्माण एवं वैचारिक परिपक्वता के लिए आवश्यक बताया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सर्वेश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



