जबलपुर में विमान हादसों के एआई जनरेटेड फेक वीडियो वायरल, एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट
सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने की साजिश, विमान हादसों के फर्जी वीडियो सामने आए

जबलपुर:
जबलपुर में इन दिनों सोशल मीडिया पर विमान हादसों से जुड़े फेक और भ्रामक वीडियो तेजी से वायरल किए जा रहे हैं।इन वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की मदद से तैयार किया जा रहा है, जिनका मकसद आम लोगों में दहशत फैलाना बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में कभी विमान को रेल की पटरियों के बीच इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए, तो कभी खेतों में उतारते हुए दिखाया जा रहा है।इतना ही नहीं, एआई जनरेटेड इन वीडियो में विमान के चारों ओर लोगों की भीड़ भी दिखाई जा रही है, जिससे घटनाएं पूरी तरह वास्तविक लगती हैं।एक के बाद एक कई फेक वीडियो सामने आने के बाद जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इन वीडियो का संज्ञान लिया है।डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर आर. आर. पांडे ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।साथ ही, उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को ऐसे फेक वीडियो या संदिग्ध जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



