Jabalpur news:महापौर के दावे झूठे, आज भी नर्मदा में मिल रहे गंदे नाले, नगर कांग्रेस ने किया नगर निगम में सांकेतिक प्रदर्शन
Mayor's claims are false, even today dirty drains are flowing into Narmada, City Congress staged a symbolic protest at the Municipal Corporation.

जबलपुर (ईएमएस)। नगर कांग्रेस संगठन और कांग्रेस पार्षदों ने शुक्रवार को पूर्वान्ह प्रदूषित जल के मुद्दे और इस मामले में महापौर के दावे के खिलाफ नगर निगम मुख्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा व नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्षद शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि नगर कांग्रेस और पार्षदगण लगातार दूषित जल के मामले को लेकर आवाज उठाते आ रहे हैं परंतु महापौर द्वारा पाईपलाईनों के पूरी तरह व्यवस्थित होने और कहीं भी दूषित जल की आपूर्ति न होने के दावे किए जा रहे है जो कि सरासर झूठ है। श्री मिश्रा और सौरभ शर्मा ने बताया कि अब भी शहर के अधिकांश हिस्सों में पेयजल आपूर्ति की लाईनें नाले नालियों से होकर गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नर्मदा में गंदे पानी को रोकने स्थापित प्लांट कई माह से बंद पड़ा था, यह स्वत: कांग्रेस पार्षदों ने भी देखा था। आज भी गंदे नाले नर्मदा में मिल रहे हैं, परंतु महापौर द्वारा झूठी घोषणाएं एवं दावे किए जा रहे है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पाईप लाईनों के लीकेज व लाईन विस्तार के नाम पर करोड़ों रुपयों की राशि का गोलमाल किया जा रहा है। जबकि हकीकत इससे उलट है। अमृत टू योजना में भी घोर लापरवाही बरती गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अभी उक्त मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा सांकेतिक प्रदर्शन किया जा रहा है परंतु यदि हालत में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो आगामी दिनों में कांग्रेस के सभी पार्षद और नगर संगठन के साथ कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ मिलकर नगर निगम में ताले बंदी कर उग्र प्रदर्शन करेंगे।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



