Azamgarh News: सरगहां सागर गांव में कुएं में गिरने से अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगहां सागर गांव में कुएं में गिरने से शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति के मौत का मामला सामने आया है । जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । वहीं सूचना पाकर पहुंची रौनापार थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और जांच में जुट गई । जानकारी के अनुसार सरगहां सागर गांव निवासी बदरुद्दीन उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र खलील शरीर से काफी कमजोर और बीमार चल रहे थे । बीते बुधवार को बकरियों के लिए हासिया लेकर चारा काटने गए थे, फिर वापस घर नहीं लौटे । परिजनों द्वारा उनका काफी तलाश किया गया परंतु उनका कोई कुछ पता नहीं चल सका था । वही शुक्रवार को बकरी चरा रहे लोगों ने गांव से लगभग 500 मीटर दूर सिवान के कुएं में बदरुद्दीन का शव देखा तो हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मृतक के परिजन और रौनापार पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास जांच पड़ताल की गई । वहीं पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पट्टे के सहारे कुएं से मृतक बदरुद्दीन के शव को बाहर निकाला । पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाते हुए उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । ग्रामीणों ने बताया कि बदरुद्दीन बकरियों के चारा काटने के दौरान कुएं में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई । मृतक बदरूद्दीन के दो लड़के तथा दो लड़कियां हैं पत्नी शाहजहां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । इस संबंध में रौनापार थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला व्यक्ति के कुएं में गिरने से मौत का लग रहा है । मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा ।



