Azamgarh News: प्राथमिक विद्यालय हेंगाईपुर में चोरी, लाउडस्पीकर व शैक्षिक सामग्री समेत खेलकूद का सामान गायब

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हेंगाईपुर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार को जब विद्यालय खुला तो कार्यालय की खिड़की टूटी हुई पाई गई। इसके बाद विद्यालय स्टाफ द्वारा जांच करने पर लाउडस्पीकर, पठन-पाठन से संबंधित सामग्री तथा खेलकूद का सामान गायब मिला।
इस घटना से विद्यालय प्रशासन में रोष व्याप्त है। विद्यालय की प्रधानाचार्या गुंचा शाकिर ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पूर्व भी विद्यालय में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बार-बार हो रही चोरी से विद्यालय की व्यवस्था और बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
प्रधानाचार्या द्वारा इस संबंध में बिलरियागंज थाने में लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है।



