Azamgarh News: लद्दाख के गलवान घाटी में तैनात आईटीबीपी इंस्पेक्टर का निधन, गांव में शोक की लहर

अतरौलिया क्षेत्र के कटोही ग्राम सभा के खदेरू पट्टी गांव निवासी अमर प्रताप सिंह (राहुल सिंह) का लद्दाख स्थित गलवान घाटी में गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक अमर प्रताप सिंह वर्ष 2007 में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में भर्ती हुए थे। हाल ही में उनकी पोस्टिंग गलवान घाटी में इंस्पेक्टर रैंक पर हुई थी, जहां ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।
बताया गया है कि शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर रात उनके पैतृक निवास खदेरू पट्टी गांव पहुंचेगा। शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अमर प्रताप सिंह दो भाइयों में एक थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार में पत्नी के अलावा माता-पिता भी साथ रहते हैं। जवान बेटे के असामयिक निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव और क्षेत्र के लोग इस दुखद घटना से मर्माहत हैं और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं।



