Azamgarh News: निजामाबाद तहसील समाधान दिवस पर कुल 65 प्रार्थना पत्र पड़े। 2 प्रार्थना पत्र का मौके पर हुआ निस्तारण।

प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद तहसील समाधान दिवस पर कुल 65 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। इसमें 47 राजस्व संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र,9 पुलिस संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र,6 विकास संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र,3 अन्य संबंधित प्रार्थना पत्र पड़े।दो प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष 63 प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश देते हुए परीक्षित खटाना ने कहा कि राजस्व संबंधित मामलों के लिए पुलिस और राजस्व संबंधित टीमों का गठन किया जाए और मौके का मुआयना करके शीघ्र निस्तारण किया जाए। परीक्षित खटाना ने कहा कि आप लोग अगर फरियादियों की समस्या का निदान समय से कर देंगे तो तहसील दिवस या थाना दिवस पर इतनी भीड़ नही लगेगी।फरियादी मुख्य मंत्री दरबार नही पहुचेगे।मुख्य मंत्री का सख्त निर्देश है जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस या थाना दिवस पर पहुंचे उनके समस्या का तुरंत संबंधित अधिकारी निदान करे।उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी फरियादियों की समस्या का निदान कर देगे तो वह बार बार तहसील दिवस या थाना दिवस वा मुख्यमंत्री दरबार चक्कर नही लगाएगा।थाना समाधान दिवस पर सीडीओ परीक्षित खटाना,उपजिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह,तहसीलदार चमन सिंह राना,नायब तहसीलदार नीरज कुमार त्रिपाठी,निजामाबाद थाना उपनिरीक्षक मयंक उपाध्याय,तहबर पुर थाना प्रभारी आदित्य सिंह,अहरौला थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा,कप्तानगंज थाना प्रभारी जय प्रकाश,सरायमीर थाना प्रभारी,निजामाबाद विद्युत उपखंड अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव,सप्लाई इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार त्रिपाठी,सिंचाई विभाग के अधिकारी,सभी विभाग के अधिकारी,राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार,भूपेंद्र बीर सिंह,चंद्रजीत यादव, रामप्यारे यादव,लेखपाल लालबिहारी,सुरजीत सिंह, लालधर यादव,बृजकिशोर यादव,संजय सिंह,युनुस,इस्तखार,प्रमोद पांडेय,संतोष लाल श्रीवास्तव,सरिता,सोनाली आदि राजस्व लेखपाल मौजूद रहे।



