Azamgarh News: रविवार को बूथ दिवस के दिन अपने अपने बूथों पर जाकर फार्म 6,7,8 जरूर भरें

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षक कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष बूथ अभियान दिवस के क्रम में कल दिनांक 18/01/2026 दिन रविवार को समस्त मतदेय स्थल पर बूथ लेवल अधिकारी (बी एल ओ)अपने साथ 6/01/2026 को प्रकाशित सूची लेकर उपस्थित रहेंगे।इस दौरान किसी भी व्यक्ति का त्रुटि वश नाम नहीं है डबल नाम हो गया है मृतक व्यक्ति 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी नए मतदाता सभी लोग अपना जो भी संशोधन करवाना हो अपने अपने बूथ पर जाकर फार्म 6,7,8 भरकर अपने बी एल ओ के पास जमा करे।



