Azamgarh News: आयुष्मान भारत विशेष अभियान चयनित लाभार्थियों में शेष बचे पात्र व्यक्तियों हेतु 15 जनवरी से 15 अप्रैल तक विस्तारित

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा ने अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुपालन में आयुष्मान भारत विशेष अभियान को दिनांक 15 जनवरी से 15 अप्रैल तक विस्तारित किया गया है। इस विस्तारित अवधि में जनपद के लोकतंत्र सेनानियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, उनके पात्र उत्तराधिकारियों तथा 70 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड से आच्छादित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग से प्राप्त सूचियों के आधार पर पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। अधिकांश पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बन चुके हैं, जबकि कुछ मामलों में आधार कार्ड से संबंधित तकनीकी समस्याओं जैसे मोबाइल नंबर अद्यतन न होना, बायोमेट्रिक सत्यापन में कठिनाई अथवा अन्य दस्तावेजी कारणों से प्रक्रिया लंबित है, जिसे अभियान अवधि में प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह भी बताया कि इस विशेष अभियान के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों, उत्तर प्रदेश सन्निर्माण कामगारों, अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों, पात्र गृहस्थी (STPHH), PMJAY, MMJAA, आशा एवं आंगनवाड़ी के चयनित लाभार्थियों के भी आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद के समस्त पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे सभी व्यक्ति जो लोकतंत्र सेनानी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अथवा उनके पात्र उत्तराधिकारी हैं, 70 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक हैं अथवा उपरोक्त किसी भी पात्र श्रेणी में आते हैं और अभी तक उनका आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड नहीं बन पाया है, वे अपने क्षेत्र के संबंधित सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी), कोटेदार, पंचायत सहायक अथवा रोजगार सेवक से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं, जिससे उनका आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाया जा सके।
इसके अतिरिक्त, किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा समस्या के समाधान हेतु लाभार्थी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, आजमगढ़ स्थित आयुष्मान भारत विंग में उपस्थित होकर संपर्क कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि विस्तारित अभियान अवधि में कोई भी पात्र लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित न रहे।



