Deoria news, मौनी अमावस्या को लेकर बाजारों में सजने लगी दुकान व्यवस्था नगर पालिका
मौनी अमावस्या को लेकर बाजारों में सजने लगी दुकान। नगर पालिका द्वारा की गई व्यवस्था।
देवरिया।
मौनी अमावस्या को लेकर बरहजनगर में बाजार सजने लगी है रेलवे स्टेशन रोड से लेकर सरयू तट तक दोनों पटरियों पर, छोटे बड़े दुकानदार अपनी दुकानों को सजाने में व्यस्त हैं वही नगर पालिका परिषद गौरा बरहज द्वारा , श्रद्धालुओं ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है सरयू तट के किनारे जगह अलाव एवं साफ सफाई की व्यवस्था की गई है साथ ही महिलाओं के लिए चेंजिंग के लिए व्यवस्थाएं बनाई गई है नगर से लेकर सरयू तक पथ प्रकाश की व्यवस्था, की गई है तो वही स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मेले के सब कुशल संचालन के लिए थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य द्वारा विभिन्न चौराहा पर चाक चौकस बंद, व्यवस्था की गई है बड़े छोटे वाहनों का भीड़ को देखते हुए प्रवेश वर्जित रहेगा।



