MauNews:डीएम,एसपी की उपस्थिति में आयोजित संपूर्णसमाधानदिवस में 69शिकायते प्राप्त। 4 का समाधान

घोसी।मऊ। घोसी तहसील सभागार में संपूर्णसमाधानदिवस डीएमप्रवीण मिश्रा, एसपी इलामारनजी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सम्पूर्णसमाधानदिवस में एसडीएम,सीओ तहसीलदार आदि अधिकारियों ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आये लोगों की शिकायतों को सुना। इस अवसर पर राजस्व विभाग के 48पुलिस के 10 नगर पंचायत के 3आदि सहित कुल 69 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। 4का ही निस्तारण हुआ। बाकी को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समय के अंदर मौके पर जाकर निस्तारण को भेज दिया गया।सभी सम्बन्धित बाढ़ की स्थिति पर नजर रखे। तुरन्त कार्यवाही करे।
डीएम प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि संपूर्णसमाधानदिवस का उद्देश्य है लोगों को सही एवं सुलभ न्याय दिलाना। इस लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी प्राप्त शिकायतों को गुण दोष के आधार पर निस्तारण करते हुए पीड़ित को न्याय दे।सभी जनशिकायतों को आप सभी गंभीरता से लेकर दोनों पक्षों को सुनकर सही निर्णय लेकर विभाग को अवगत करावे। साथ ही एसआईआर में सभी से सहयोग की बात कही।
एसपी इलामारनजी ने कहा कि पुलिस राजस्व के मामलों में राजस्व अधिकारियों के दिशानिर्देश मे टीम भावना से कार्य करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करे। सर्वाजनिक स्थानों पर नजर रखे। लोगों के साथ मधुर व्यवहार कायम करे।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ सभी जनशिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को भेजने का निर्देश तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय को देने के साथ भूमि सम्बन्धित एवं अन्य विवादो को स्थानीय स्तर पर समाधान की बात कही।
इस अवसर पर मानिकपुर जमीन हाजीपुर हरिजन बस्ती निवासी बड़ी संख्या में तहसील सभागार में पहुंच कर नाली जलनिकासी आदि की समस्याओं को लेकर समाजसेवी हरेंद्रयादव के नेतृत्व में डीएम प्रवीण मिश्रा को ज्ञापन सौंप कर निदान की अपील किया। मानिकपुर जमीन हाजीपुर निवासी विधवा शशिकला ने शिकायत किया की हमारे पैतृक भूमि पर विपक्षीहमारे पट्टीदार मकान बनवाने में बार बार अवरोध के साथ मारपीट पर उतारू है। जिसपर जांचोंपरांत विधिक कार्यवाही का आदेश दिया गया। क्षेत्र के बनगावा के प्रधान प्रमोद यादव, कैलवर के प्रधान संजय सिंह, गोधना प्रधान सुमन, अहमदपुर आसना प्रधान विंध्याचल आदि शिकायत किया कि गोधना माइनर में दोहरीघाट पंप कैनाल से पानी न आने से सिंचाई नहीं हो पा रही है।जिसपर पुलिस बल के साथ सीमांकन का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर एसडीएम अशोककुमारसिंह, एसडीएम न्यायिक सत्यप्रकाश,सीओ जितेंद्र सिंह, तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय, अधिशासी अभियंता घोसी,कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह, स्टोनो अजीत कुमार, एनटी आशीष वर्मा,बीडीओ घोसी,ई ओ अनिल कुमार, एसएचओ दोहरीघाट संजयत्रिपाठी,के अलावा सिचाई, पिडब्लूडी,सप्लाई,चिकित्सा, बालविकास आदि विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button