Azamgarh accident:आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर दर्दनाक हादसा,अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत
दूध लेकर बाजार जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन फरार

Azamgarh news
आजमगढ़–वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पुल के पास रविवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में किशुनपुर काशीनाथ गांव निवासी प्रभु देवी यादव (65 वर्ष), पत्नी दुर्बल्ली यादव की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दुर्घटना के बाद कई वाहन महिला के ऊपर से गुजर गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभु देवी यादव प्रतिदिन की तरह रविवार सुबह दूध लेकर मोहम्मदपुर बाजार जा रही थीं। जैसे ही वह मगई पुल के पास पहुंचीं, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।सूचना मिलने पर गंभीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के बेटे बृजभान यादव ने गंभीरपुर थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



