Azamgarh encounter:भाई का हत्यारा सलीम पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, प्रॉपर्टी विवाद को लेकर भाई की पीट पीट कर की थी हत्या
Azamgarh encounter: Brother's killer Salim arrested in police encounter, had beaten his brother to death over property dispute.

आजमगढ़ :मुबारकपुर थाना पुलिस व बदमाशों के बीच अमीलों मे शनिवार की रात्रि मुठभेड़ हो गई जिसमे सालिम पुत्र हफिजुरहमान निवासी अमीलों थाना मुबारकपुर के pair मे गोली लगी है। जिसे पुलिस ने घायल अवस्था मे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी 2026 को मोहम्मद फिरोज पुत्र मोहम्मद अबरार निवासी मुंशीपुरा थाने कोतवाली जनपद मऊ द्वारा थाना मुबारकपुर पर सूचना दी गई की 13 जनवरी 2026 को रात्रि में उसकी बहन एवं बहनोई को सलीम पुत्र हाफिजुरहमान तथा उसके परिवार जनों द्वारा घरेलू विवाद एवं संपत्ति में हिस्सा न देने को लेकर एक राय होकर लाठी डंडों एवं लोहे की राड से बेरहमी से मारपीट कर बाहर फेंक दिया गया था घटना में वादी के बहनोई को गंभीर चोटे आई जिनका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जबकि वादी की बहन गंभीर अवस्था में है और उसका इलाज चल रहा है वादी द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुबारकपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। शनिवार की रात्रि में मुबारकपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति कहीं जा रहा है जब मुबारक को पुलिस में उसे मलोक क्षेत्र में घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देखते ही अभियुक्त भागने लगा और पुलिस बल पर फायर जोड़ दिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया घायल बदमाश की पहचान सलीम पुत्र हाफिजुर रहमान निवासी अमिलो थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। घायल को सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी मुबारकपुर भेजा गया जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। उसके पास से एक देसी तमंचा एक जिंदा कारतूस एक खोखा एक मिस जिंदा कारतूस बरामद हुआ।



