Azamgarh News: आईटीबीपी जवान अमर प्रताप सिंह को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब।

आजमगढ़, अतरौलिया

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र के कटोही ग्राम सभा अंतर्गत खदेरू पट्टी गांव निवासी आईटीबीपी जवान अमर प्रताप सिंह (राहुल सिंह) का लद्दाख की गलवान घाटी में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से गुरुवार को निधन हो गया। इस दुखद समाचार से पूरे गांव और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
शनिवार की रात लगभग 10 बजे जब अमर प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खदेरू पट्टी पहुंचा, तो उनके अंतिम दर्शन देने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े। गांव से लेकर आसपास के क्षेत्रों तक मातम पसरा हुआ था। भारत माता की जय और अमर प्रताप सिंह अमर रहें के नारों के बीच पूरा वातावरण गमगीन हो उठा।
शहीद जवान की माता चंपा देवी, पत्नी कविता सिंह अपने बेटे और पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर बार-बार बेसुध हो जा रही थीं।
पिता राणा सिंह, पुत्र समर सिंह (13 वर्ष) और कार्तिकेय (9 वर्ष) का रो-रोकर बुरा हाल था।
भाई हरिओम सिंह भाई की यादों में खोए, निःशब्द खड़े दिखाई दिए। यह दृश्य हर किसी की आँखें नम कर देने वाला था।
रविवार की सुबह जब अंबेडकर नगर स्थित श्मशान घाट के लिए शव यात्रा निकाली गई, तो उसमें हजारों लोग शामिल हुए। जिस रास्ते से शव यात्रा गुजरी, लोग सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर नम आँखों से अपने वीर सपूत को अंतिम सलामी देते रहे।
आईटीबीपी की 18वीं बटालियन के कमांडेंट संतोष गहलोत के नेतृत्व में जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
आईटीबीपी के इंस्पेक्टर दीपू सिंह, सेनानायक संजय कुमार,
उपजिलाधिकारी अभयराज पांडेय, क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह,
अतरौलिया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार दुबे, एसआई पवन सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सलामी दी।
इसके अलावा जय नाथ सिंह, ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव, अखंड प्रताप सिंह, रवि प्रताप सिंह, हर्षित सिंह, गुडलक सिंह, चंद्रजीत यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
बताया गया कि अमर प्रताप सिंह 2 जनवरी को छुट्टी समाप्त कर ड्यूटी पर लौटे थे।
वे वर्ष 2007 में आईटीबीपी की 16वीं बटालियन में भर्ती हुए थे और वर्तमान में गलवान घाटी में इंस्पेक्टर रैंक पर तैनात थे।
देश सेवा में समर्पित यह वीर जवान आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उसका बलिदान और उसकी यादें हमेशा अमर रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button