Azamgarh News: विधायक डॉ. संग्राम यादव ने किया विवेक ट्रैक्टर्स स्वराज एजेंसी का भव्य उद्घाटन

आजमगढ़। जनपद के विकासखंड अतरौलिया स्थित पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे के पास गदनपुर में रविवार को विवेक ट्रैक्टर्स स्वराज एजेंसी का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्थानीय विधायक डॉ. संग्राम यादव ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर एजेंसी का विधिवत शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के किसान, व्यापारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अपने संबोधन में विधायक डॉ. संग्राम यादव ने कहा कि इस नई एजेंसी के खुलने से अतरौलिया और आसपास के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें ट्रैक्टर व कृषि उपकरणों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने एजेंसी संचालक को बधाई देते हुए कहा कि किसानों को बेहतर सेवा और उचित मूल्य पर सुविधाएं मिलनी चाहिए।
कार्यक्रम में मौजूद स्वराज ट्रैक्टर्स के सीनियर मैनेजर नीरज शुक्ला ने बताया कि इस एजेंसी पर स्वराज कंपनी के सभी मॉडल के ट्रैक्टर उपलब्ध होंगे। साथ ही स्पेयर पार्ट्स, सर्विस सेंटर और फाइनेंस से जुड़ी पूरी सहायता किसानों को दी जाएगी।
डिप्टी मैनेजर प्रवीण रॉय (स्वराज ट्रैक्टर्स) ने कहा कि कंपनी की ओर से किसानों को समय पर सर्विस, मूल स्पेयर पार्ट्स और बेहतर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
चंद्रविजय यादव उर्फ भोदु (क्षेत्र पंचायत सदस्य), चंद्रशेखर यादव (ब्लॉक प्रमुख, अतरौलिया), प्रवीण रॉय (डिप्टी मैनेजर, स्वराज ट्रैक्टर्स), आशीष वर्मा, संदीप यादव, चंद्रजीत यादव, नवीन सिंह, कमल यादव, नरेंद्र यादव, धर्मराज यादव, चंचल यादव, हरिराम बागी सहित कई स्थानीय प्रधान, समाजसेवी और किसान प्रतिनिधि।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया।



